आईपीएस नीलेश अष्टेकर के खिलाफ पुणे में छेड़छाड़ का केस दर्ज, शारीरिक सुख की मांग करने का विधवा महिला का दावा
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – IPS Nilesh Ashtekar | पुणे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. आईपीएस अधिकारी नीलेश अशोक अष्टेकर (रा. आंबेगाव, बु., पुणे) के खिलाफ पुणे के भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है. ठाणे के कलवा में रहने वाली 31 वर्षीय विधवा महिला से शारीरिक सुख की मांग करने का जिक्र शिकायत में किया गया है. इस मामले में आईपीएस नीलेश अष्टेकर के खिलाफ 271/1023 के तहत धारा 354-A (2), 354-A(3), 354-D, 509, 67 और 67 A के तहत केस दर्ज किया गया है. (IPS Nilesh Ashtekar)
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित विधवा महिला कलवा की रहने वाली है. उसका फेसबुक एकाउंट है. आईपीएस नीलेश अष्टेकर ने महिला को 19 फेब्रुवारी 2023 की शाम पौने सात फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज किया था. अष्टेकर पीड़ित महिला के परिचय के नहीं है. लेकिन महिला को प्रोफाईल का फोटो देखकर लगा कि वे कोई जिम्मेदार नागरिक है. इसलिए महिला ने रिप्लाई दिया. इसके बाद उनमें बातचीत शुरू हो गई. बातचीत के दौरान उनकी पहचान हुई. इसके बाद उनकी सामान्य रूप से बातचीत होने लगी.
नीलेश अष्टेकर ने मैसेंजर के जरिए कॉल कर फिर से अपनी पहचान की. उन्होंने कहा कि, मैं नीलेश अष्टेकर, आई.पी.एस. पुणे, फिलहाल पुलिस भर्ती का काम करता हूं. तुम्हें पुलिस में भर्ती होना है तो बताओ. महिला ने बताया कि उसकी बहन का बेटा पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा है. वह मुंबई पुलिस भर्ती ग्राउंड में फेल होने की बात भी बताई. इस पर अष्टेकर ने कहा कि पुलिस भर्ती का काम करता हूं. इसके बाद अष्टेकर ने महिला से फोन नंबर लिया.
22 फरवरी 2023 की शाम 5.20 में अष्टेकर ने महिला को व्हाट्सएप कॉल. इस दौरान अष्टेकर ने महिला से सारी व्यक्तिगत पारिवारिक जानकारी ली. पुलिस भर्ती चल रही है और नौकरी लगाने का आश्वासन देकर उसने पहले महिला से बातचीत करना और फिर करीब आने की शुरुआत की. साथ ही व्हाट्सएप मैसेज, वीडियो कॉल के जरिए बहुत बार महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की. मोबाइल पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजने की शुरुआत की. केबल बहन के बेटे का पुलिस भर्ती में चयन हो जाए इसलिए पीड़ित महिला अष्टेकर के संपर्क में थी.
27 फरवरी 2023 की रात 10.56 और रात 11.03 बजे अष्टेकर ने महिला को व्हॉट्सअॅप कॉल किया.
उस वक्त वह खुद नग्न था और उसने महिला ने नग्न होने की मांग की.
यह सुनकर महिला को झटका लगा. अष्टेकर ने कई अश्लील मैसेज महिला को भेजे.
कुछ अश्लील वीडियो का यूआरएल भी भेजा.
1 मार्च 2023 को फिर से अष्टेकर ने महिला को व्हाट्सएप वायस कॉल किया आणि
फिर से वही राग अलापना शुरू किया.
उसने यह भी कहा कि तुम अपनी बेटी को एक रात के लिए मेरे पास भेज दो.
इसके बाद बहुत सारी बातें अष्टेकर ने पीड़ित महिला से कही.
शिकायतकर्ता ने बताया है कि अष्टेकर यह बातचीत घर और कार्यालय से करता था.
आखिरकार महिला ने पुलिस से शिकायत कर दी. इसके आधार पर 2 मई 2023 को
उसके खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है.
मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त नारायण शिरगांवकर कर रहे है.
Web Title :- IPS Nilesh Ashtekar | Pune Crime News : IPS Nilesh Ashok Ashtekar Molestation Case Ambegaon Bk Bharti Vidyapeeth Police Station
राजस्व और ग्राम विकास विभाग के 9 सीनियर अधिकारियों का शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तबादला
ICICI बैंक के मैनेजर ने लगाया २७ लाख का चूना; पोर्टफोलियो में फर्जी एंट्री कर की ठगी