IPS Saurabh Tripathi | निलंबित पुलिस उपायुक्त सौरभ त्रिपाठी का निलंबन वापस, शिंदे सरकार का बड़ा निर्णय
मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – IPS Saurabh Tripathi | अंगडिया व्यापारियों से रंगदारी वसूलने के मामले में एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए केस में निलंबित पुलिस उपायुक्त सौरभ त्रिपाठी को बड़ी राहत मिली है. सौरभ त्रिपाठी का निलंबन वापस लेने का बड़ा निर्णय शिंदे सरकार ने लिया है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ने सौरभ त्रिपाठी का निलंबन वापस ले लिया है. पिछले वर्ष मार्च महीने में उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी.(IPS Saurabh Tripathi)
अंगडिया व्यापारियों रंगदारी वसूलने के मामले में पुलिस उपायुक्त सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ पिछले वर्ष केस दर्ज किया गया था. इसके बाद उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी. उनके निलंबन के लिए राज्य के गृहविभाग ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव पर सिग्नेचर कर 22 मार्च 2022 को सौरभ त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया था.(IPS Saurabh Tripathi)
समिति ने क्या कहा
इस संदर्भ में मुख्य सचिव मनोज सौनिक की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था. इस समिति ने सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई वापस ले ली. आईपीएस अधिकारी को तीन महीने से अधिक समय तक निलंबित नहीं रख सकते है. इसलिए त्रिपाठी का निलंबन वापस लिया जा रहा है. समिति ने अपने निर्णय में यह बात कही है.
केस दर्ज होते ही त्रिपाठी गायब
पुलिस उपायुक्त सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से वे लापता थे. 16 मार्च को मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच ने उन्हें घोषित किया था. उन्हें फारार घोषित किए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने इस वसूली मामले की जानकारी गृह मंत्रालय को दी थी. साथ ही त्रिपाठी के खिलाफ सबूत मिले थे. इस मामले में त्रिपाठी ने शिकायतकर्ता को फोन कर शिकायत वापस लेने के लिए कहा था. इस मामले में कुछ ऑडियो क्लिप भी मुंबई पुलिस के हाथ लगे है.
त्रिपाठींची ने गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
इस मामले में सौरभ त्रिपाठी ने गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका में उन्होंने कहा कि, इससे पूर्व के एफआईआर में उनके नाम का जिक्र नहीं था. पुलिस स्टेशन स्तर पर अंगडिया से पैसे वसूल किए जाते है इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी.
3 अधिकारी गिरफ्तार
अंगडिया से वसूली मामले में क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया था.
सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन कदम और पुलिस उपनिरीक्षक समाधान जमदाडे और
पुलिस निरीक्षक ओम वंगाटे इन तीन अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
वंगाटे से पूछताछ में त्रिपाठी का नाम सामने आया.
इसके बाद सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई की गई थी.
Web Title : IPS Saurabh Tripathi | mumbai police dcp saurabh tripathi suspension revoked big decision of shinde fadnavis govt