IRCTC की चेतावनी! खुद कैंसल न करें टिकट, वरना कट सकता है आपका पैसा

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन –  कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों पुरे देश में लॉकडाउन बना हुआ। कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दी गयी है। कोरोना के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 14 अप्रैल तक सभी यात्री सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है। ऐसे में कई यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कइयों को रिफंड की भी चिंता सताने लगी है। हालांकि पीएम मोदी ने कहा है कि जान है तो जहान है। सभी घरों में रहे। 21 दिन का ये लॉकडाउन सभी पालन करें।

जिसके बाद भारतीय रेलवे ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को रिफंड के लिए टिकट काउंटर पर नहीं जाना होगा। ई-टिकट अपने आप रद्द हो जाएंगी और सारा रिफंड अपने आप उस अकाउंट में पहुंच जाएगा, जिससे टिकट की बुकिंग की गई थी।

आईआरसीटीसी ने यात्रियों को दी चेतावनी, खुद टिकट न करें कैंसल –
भारतीय रेलवे का कहना है कि देशभर में लोकडाउन के चलते सभी रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। तो ऐसे में यात्री अपनी ई-टिकट को खुद कैंसल न करें। यात्रियों को टिकट का पूरा रिफंड अपने आप वापस मिल जाएगा। आईआरसीटीसी प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि अगर यात्री अपना ई-टिकट कैंसल करते हैं, तो ऐसे में उनकी रिफंड की आधी रकम कट सकती है।

You might also like
Leave a comment