जाते-जाते अपने परिवार के लिए इतनी संपत्ति छोड़कर गए इरफान खान, एक फिल्म के लिए लेते थे 15 करोड़ रुपए

irfan
May 1, 2020

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में शामिल अभिनेता इरफान खान का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। इरफान खान के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि इरफान खान लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर था और कोलन इंफेक्शन बढ़ने पर उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरफान के परिवार में उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे- बाबिल और अयान हैं।

इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी। उन्होंने ‘जुरासिक वर्ल्ड’ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ जैसी इंटरनेशनल फिल्म में भी शानदार एक्टिंग की। इरफान खान निधन के बाद परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए, इस बात की चर्चा अब मीडिया में होने लगी है। जानकारी के मुताबिक इरफान 321 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे थिएटर की दुनिया से अपने फिल्मी करियर शुरूआत करने वाले इरफान खान की कमाई का जरिया उनकी फिल्में और विज्ञापन ही थे। एक्टिंग फीस के अलावा इरफान खान अपनी फिल्मों के प्रॉफिट (लाभ) में शेयर भी लेते थे। इरफान खान मुंबई में एक घर के अलावा, जुहू में एक फ्लैट के मालिक थे। सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले बॉलीवुड के अभिनेताओं में इरफान खान की गिनती होती थी।

कहा जाता है कि इरफान खान एक फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपए फीस लेते थे। इसके अलावा विज्ञापन के लिए उनकी फीस 4 से 5 करोड़ रुपए थी। इरफान खान ने 110 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी किया हुआ था। उनके पास कई लग्जरी गाड़िय़ां है। जिनमें से टोयोटा सेलिका, बीएमडब्ल्यू, मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे और एक ऑडी कार के मालिक थे, इस की कुल कीमत 3 से 5 करोड़ रुपए है।

इरफ़ान मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले इरफान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रह चुके थे। छोटे पर्दे पर उन्होंने ‘भारत एक खोज’ में भी काम किया था। इसके बाद वो फिल्मों में आए। ‘मकबूल’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘द लंच बॉक्स’, ‘पीकू’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘हासिल’, ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्मों ने उन्हें एक अलग मुकाम दिया। बता दें कि साल 2018 में इरफान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे।

एक्टर इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे। हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी। इस बीच बीते दिन उनकी निधन हो गया। इरफान खान को बीते दिन वर्सोवा के कब्रिस्तान में दफनाया गया।