Isha Anand Sharma | कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस ईशा आनंद ने बॉयफ्रेंड वासदेव सिंह जसरोटिया से की शादी

Isha Anand Sharma | Kundali Bhagya actress Isha Anand marries boyfriend Vasdev Singh Jasrotia
June 23, 2021

मुंबई न्यूज़(Mumbai Hindi News) : पुलिसनामा ऑनलाइन (policenama online hindi) –  कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा (Isha Anand Sharma) ने अपने बॉयफ्रेंड एयर इंडिया इंटरनेशनल के कैप्टन वासदेव सिंह जसरोटिया (Vasdev Singh Jasrotia) से शादी कर ली है। ईशा ने 2 मई को अपने होमटाउन, राजस्थान में उनके साथ शादी कर ली। कोरोना गाइडलाइन की वजह से सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों के बीच उन्होंने शादी की रस्में पूरी की। Isha Anand Sharma | Kundali Bhagya actress Isha Anand marries boyfriend Vasdev Singh Jasrotia

एक्ट्रेस ने 2 फरवरी 2021 को कोर्ट मैरिज (court marriage) की थी। टीवी शो ‘स्पिलिट्सविला 9’ में नजर आ चुकीं ईशा आनंद शर्मा को पहचान टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ से मिली थी।
इसके बाद वह ‘तेरे प्यार की’ और ‘सीआईडी’ जैसे कई टी शो में नजर आईं।

ईशा आनंद (Isha Anand ) की मुलाकात वासदेव से ढाई साल पहले हुई थी।
और एक साल बाद दोनों में प्यार हो गया।
दोनों पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के गेट-टुगेदर में मिले थे।
ईशा ने कहा कि वासदेव जम्मू से हैं। हम कॉमन फ्रेंड के माध्यम से मिले थे।
मैं खुशकिस्मत हूँ कि मेरी वासदेव से मुलाकात हुई। वो बहुत अच्छे इंसान हैं।

Web Title : Isha Anand Sharma | Kundali Bhagya actress Isha Anand marries boyfriend Vasdev Singh Jasrotia

corona free village in maharashtra | कोरोना मुक्त गांव में 10वीं और 12वीं की कक्षा शुरू की जाए? परिस्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने दिया आदेश