ISIS Terror Conspiracy Case | पुणे सहित देशभर के 44 जगहों पर एनआईए का छापा; 13 स्लीपर सेल को कब्जे में लिया गया

December 9, 2023

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – पुणे, 9 दिसंबर आईएसआईएस के पुणे मॉड्यूल मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने देशभर के ४४ ठिकानों पर शनिवार सुबह से छापेमारी शुरू की है. प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया की विचारधारा फैलाने का प्रयास करने वाले स्लीपर सेल की तरफ एनआईए ने अपनी कड़ी नजर मोड़ दी है.

देशभर के विभिन्न शहरों में बम विस्फोट कराने से लेकर धार्मिक विवाद पैदा करने का प्रयास आईएसआईएस इसी स्लीपर सेल के जरिए कर रहा था. पुणे में पकड़े गए आतंकवादी से पूछताछ में आईआईएस के प्लान का खुलासा हुआ था. इसी वजह से एनआईए ने पिछले कुछ दिनों में पुणे, पडघा सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, दिल्ली में छापे मारकर कई लोगों को पकड़े है. उनके पास मिले कागजात, उनके दूसरे के साथ रहे संपर्क के आधार पर आज देशभर के ४४ जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है.

पुणे में दो जगहों पर सुबह से छापेमारी चल रही है. इसके अलावा पडघा से कुछ लोगों को कब्जे में लिए जाने की जानकारी सामने आई है. प्रमुख रुप से महाराष्ट्र और कर्नाटक में यह छापेमारी की गई है.

इनमें पुणे शहर में दो जगहों, ठाणे शहर के 9 जगहों, भायंदर के एक जगह पर जबकि ठाणे ग्रामीण भाग में छापे मारे गए है. इन सभी जगहों पर महाराष्ट्र आतंकवादी विरोधी टीम की मदद से इससे जुड़े लोगों को ढूंढा जा रहा है. अब तक 13 लोगों को कब्जे में लिए जाने की बात बताई जा रही है.