मारने गए थे टिड्डी, 16 मजदूर बेहोश हो गए

जयपुर. ऑनलाइन टीम – टिड्डियों के आतंक से बचने के लिए किए जा रहे कीटनाशकों का स्प्रे भी आफत बन गई है। सोमवार रात को जयपुर के जयसिंहपुरा क्षेत्र में 16 मनरेगा श्रमिकों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। ग्रामीणों ने अचेत हुए 16 महिला-पुरुष श्रमिकों को पावटा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, जयपुर स्थित गांव जयसिंहपुरा व सूरजपुरा क्षेत्र में सोमवार को टिड्डी दल के हमले के बाद सहायक निदेशक कृषि सरदारमल यादव के नेतृत्व में टिड्डियों के मारने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया। जयसिंहपुरा ग्राम में सुबह 5 बजे तक छिड़काव किया गया। इसके बाद सुबह वहां काम करने आए श्रमिकों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक पुरुष व 3 महिला श्रमिक चक्कर आकर बेहोश हो गए, जिसे फौरन पीएचसी जयसिहपुरा पहुंचाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर पावटा सीएचसी केन्द्र भेजा गया। इधर करीब 12 श्रमिकों को भी चक्कर आने की शिकायत आने पर सीएचसी में उपचार करवाया गया है।

प्राथमिक उपचार करने के बाद दोपहर 2 बजे बाद घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि कीटनाशकों के स्प्रे से उनकी यह हालत हुई है। अब समस्या है कि कीटनाशकों का स्प्रे नहीं करें तो टिडि्डयों का आतंक बढ़ता जा रहा है और कीटनाशकों का स्प्रे करने पर ऐसी परेशानी सामने आ रही है।