Jalgaon ACB Trap | क्राइम मीटिंग में आने की तैयारी कर रहे 2 पुलिस अधिकारी एंटी करप्‍शन के जाल में फंसे, पूरे जिले में मची खलबली

Jalgaon ACB Trap | 2 police officers (API & PSI) preparing to come to crime meeting in anti-corruption net, excitement in entire district

जलगांव : पुलिसनामा ऑनलाइन – Jalgaon ACB Trap | बेटे के खिलाफ दर्ज बलात्‍कार के मामले में अन्‍य को आरोपी नहीं बनाने के लिए 60 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगकर समझौता कर अंत में 15 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगने वाले सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर और पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ जलगांव एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने केस दर्ज किया है. उन्‍हें कस्‍टडी में लिए जाने की जानकारी सामने आई है. जलगांव एसीबी ने सावदा पुलिस स्‍टेशन में मंगलवार को केस दर्ज किया है. (Jalgaon ACB Trap)

 

पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर समाधान गायकवाड (32 नि. सावदा, ता. यावल, जि. जलगांव), सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर देवीदास दादाराव इंगोले (52 नि. सावदा, ता. रावेर, जि. जलगांव) के खिलाफ भ्रष्‍टाचार प्रतिबंधक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में 42 वर्षीय व्‍यक्‍ति ने जलगांव एसीबी से 30 अगस्‍त 2022 को शिकायत की थी.

 

शिकायतकर्ता के बेटे पर सावदा पुलिस स्‍टेशन में धारा 376 (2) (N), पोस्को कानून के तहत 24 अगस्‍त को केस दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता अपने बेटे से मिलने के लिए सावदा पुलिस स्‍टेशन गए थे. शिकायतकर्ता ने इस मामले की जांच कर रहे पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर समाधान गायकवाड से मुलाकात की. उस दौरान गायकवाड ने शिकायतकर्ता से कहा कि आपका बेटा लडकी को लेकर जिसके घर पर रुका था उसमें आप खुद, आपकी पत्‍नी, भाई, बहन को इस मामले में आरोपी बनाउंगा़. आरोपी नहीं बनाने के लिए गायकवाड ने शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगी. शिकायतकर्ता को रिश्‍वत देना मंजूर नहीं था इसलिए उन्‍होंने जलगांव एसीबी से 30 अगस्‍त को इसकी शिकायत कर दी. (Jalgaon ACB Trap)

जलगांव एसीबी की टीम ने पंचों के समझ मामले की जांच की. इसमें पाया कि पुलिस सब इंस्पेक्टर समाधान गायकवाड ने मामले में आरोपी नहीं बनाने के लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. बाद में समझौते के बाद मामला 15 हजार रुपए में तय हुआ. साथ ही सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर देवीदास इंगोले ने भी गायकवाड को रिश्वत लेने में प्रोत्साहित किया.

 

मामले की जांच जलगांव एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक शशिकांत श्रीराम पाटिल कर रहे है.
यह कार्रवाई एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो, नाशिक परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक सुनील, अपर पुलिस अधीक्षक नारायण न्‍याहालदे,
वाचक पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पवार,
पुलिस उप अधीक्षक शशिकांत श्रीराम पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्‍पेक्‍टर संजोग बच्छाव,
पुलिस सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह पाटिल, संजोग बच्छाव, पुलिस नाईक बालू मराठे,
ईश्वर धनगर, पुलिस कॉन्स्टेबल राकेश दुसाणे की टीम ने की.

 

क्राइम मीटिंग से पूर्व फंसा एसीबी की जाल में
मंगलवार की सुबह 10 बजे जिला पुलिस विभाग के मंगलम सभागृह में क्राइम समीक्षा बैठक (क्राईम मीटिंग) थी.
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक एम राजकुमार के पदभार ग्रहण करने के बाद यह पहली बैठक थी.
क्राइम मीटिंग में आने की तैयारी कर रहे रिश्‍वतखोर गायकवाड और
इंगोले को एंटी करप्शन की टीम ने कब्‍जे में लिया है.

 

Web Title :- Jalgaon ACB Trap | 2 police officers (API & PSI) preparing to come to crime meeting in anti-corruption net, excitement in entire district

 

इसे भी पढ़ें

 

Kashika Kapoor | कशिका कपूर ने द वाइब हंटर में अपने अभिनय से बटोरीं सुर्खियां

Shobha Rasiklal Dhariwal | श्री वृद्धेश्वर सिद्धेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार जल्द पूरा होगा – शोभाताई आर धारीवाल

Akola Murder News | शिवसेना ठाकरे गुट के उपशहर प्रमुख की हत्या ; बीच चौराहे पर हमला, हमलावर फरार