जम्मू-कश्मीर : जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, 5 महीने में 101 आतंकवादी का खात्मा 

0

श्रीनगर : पोलीसनामा ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में दो आतंकवादियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के मोलू चित्रगम परिसर में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी । इस जानकारी के बाद आतंकवादियों की तलाश शुरू हुई । इसी बीच आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी इस फायरिंग का मुंहतोड़ जबाव दिया। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए । इससे पहले शोपियां में द्रगद सुगन परिसर में शुक्रवार को भी दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था ।

रविवार 2 जून को पुलवामा में आतंकवादियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया था । ग्रेनेड हमले के बाद फायरिंग भी की गई थी ।
14 फरवरी को हुआ था बड़ा आतंकवादी हमला 

इससे पहले 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकवादी हमला किया गया था । सीआरपीएफ के काफिले पर किये गए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे । इसके बाद से कश्मीर में अशांति का माहौल है । इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध काफी ख़राब हो गए । पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों दवारा बार-बार आतंकवादियों के खिलाफ तेज़ अभियान छेड़ रखा है ।

101 आतंकवादियों का खात्मा 
पिछले पांच महीने में करीब 101 आतंकवादियों के सुरक्षाबलों ने मार गिराया है । इनमें 76 स्थानीय आतंकवादी जबकि 25 विदेशी आतंकवादी शामिल हैं । मारे गए सभी आतंकवादी जैश-ए -मोहम्मद, लश्कर-ए-तोयबा आतंकवादी गिरोह के लोग थे ।
You might also like
Leave a comment