जनता कर्फ्यू : न चलेगी ट्रेन, न उड़ेगी प्लेन, जाने और क्या-क्या बंद रहेगा

0

नई दिल्ली, पोलिसनामा ऑनलाइन –कल 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की है।  इसके तहत शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे तक देश में कई सेवाएं बंद रहेगी।

शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई ट्रेन नहीं चलेगी। मेल और एक्सप्रेस ट्रेने भी रविवार सुबह से थम जाएगी। सभी उपनगरीय सेवाएं भी बहुत कम कर दी गई है।  भारतीय रेलवे ने 245 ट्रेने रद्द कर दी है।  रविवार को 3700 ट्रेने नहीं चलेगी। पहले से टिकट बुक कराने वालो के सारे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।  22 मार्च से अगले आदेश तक टट्रेनों में खान पान की सेवाएं बंद कर दी गई है।
प्रीपेड ट्रेनों में भोजन की सप्लाई करने वाली इकाइयां काम जारी रख सकती हैं।  अगर ट्रेनों में दी जाने वाली सेवाओं की मांग होती है तो केवल चाय, कॉफी ही बेचे जाने की इजाजत दी जा सकती है।
* दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और सिकंदराबाद में लोकल ट्रेन सिर्फ बहुत जरुरी रूट पर चलेगी।
* दिल्ली मेट्रो ने रविवार को मेट्रो बंद रखने का फैसला किया हैं.
* राजेशस्थान के जयपुर में भी 22 मार्च तक मेट्रो को बंद कर दिया गया है।
* दिल्ली से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है।  यह रोक 22 से 29 मार्च तक जारी रहेगी।
* गो एयर ने रविवार को अपनी सारी घरेलू उड़ाने रद्द करने का फैसला किया है।  दूसरी ओर इंडिगो की सिर्फ 40% फ्लाइट्स उड़ान भरेगी।
पीएम मोदी की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है।  इस दौरान सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लोगों से घरो में रहने के लिए कहा है।  उन्होंने कहा कि बेवजह अपने घर से बाहर नहीं निकले। केवल इमरजेंसी और जरुरी सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़कर और कोई भी व्यक्ति अपने घर से 22 मार्च को निर्धारित समय के बीच न निकले।
You might also like
Leave a comment