शादी में गधों को रंग कर बनाया जेब्रा : मामला सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़का 

0
कैंडीज (स्पेन ) : पुलिसनामा ऑनलाईन – स्पेन में सफारी थीम कांसेप्ट पर आधारित एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था। शादी समारोह में दो गधे के बदन काले पट्टे पहनाकर उसे आयोजकों ने `जेब्रा बताया। लेकिन इस मामले के खुलासे के बाद नाराज लोगों ने आयोजकों की जमकर खबर ली ।  शादी समारोह में दो जेब्रा के कम पड़ने पर गधों को उसका रंग देकर जेब्रा बनाने की बात आयोजकों ने बताई। यह घटना स्पेन के कैंडीज की है ।  इस मामले के सामने आने के  बाद प्राणियों के साथ इस तरह से क्रूर व्यवहार के खिलाफ सोशल मीडिया एक मुहीम शुरू हो गई।  और आयोजकों के बर्ताव पर नाराजगी जाहिर की गई।
कैंडीज शहर के एल पालमार में कार्यकर्म स्थल के बाहर गांव में घूम रहे दो गधों का रूप बदला गया ।  इन गधों को जेब्रा की तरह रंगा गया ।  कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी जानकारी पशु अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को दीइस घटना को लेकर प्राणिमित्र एंजेल टॉमस ने गधों का फोटो फेसबुक पर अपलोड किया है ।
मामले की जांच हो रही है 
नागरिको ने इस घटना की निंदा की है । स्थानीय नागरिकों के अनुसार इस  घटना की जानकारी  कृषि और वाणिज्य कार्यालय के संज्ञान में लाई है। साथ स्पेन कि प्रकृति संरक्षण सेवा संस्था घटना की जांच कर रही है।इस तरह की यह पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी एक प्राणी संग्राहलय में इसी तरह की घटना घटी थी ।
You might also like
Leave a comment