Jio Phone यूजर्स के लिए खास ऐप लॉन्च; हज़ारों रुपए का पुरस्कार जितने का मौका

0

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर – रिलायंस जिओ ने अपने जिओ फ़ोन यूजर्स के लिए क्रिकेट संबंधी एक खास ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम JioCricket है। इस ऐप के जरिये यूजर्स लाइव स्कोर, मैच उपडेट्स और क्रिकेट से जुड़ी खबरें, वीडियो देख सकते है। जिओ फ़ोन में यह जिओक्रिकेट ऐप कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

जिओ फ़ोन में JioCricket एप्स 9 भाषा उपलब्ध है। यह बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलगु भाषा में है। इस ऐप में Jio Cricket Play Along गेम दिया गया है। यह हिंदी और इंग्लिश में है। यूजर्स जिओ स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है।

जिओ फ़ोन यूजर्स को क्रिकेट से संबंधित हर छोटी-बड़ी लाइव उपडेट्स देने के लिए JioCricket ऐप शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य है। यूजर्स लाइव स्कोर के साथ ऐप विभिन्न वीडियो, आगामी प्लेयर फिक्सचर देखने जैसे विकल्प का लिस्ट करते है।
JioCricket ऐप में Jio Cricket Play Along का एक सेक्शन दिया गया है। जिसमें यूजर्स मैच उपडेट्स का पूर्वानुमान लगा सकते है। इसमें 50000 रुपए तक रिलायंस बाउचर जितने का मौका यूजर्स को मिलेगा। JioCricket ऐप के होम पेज में गेम सेक्शन दिया गया है।

You might also like
Leave a comment