JIO का बड़ा धमाका : अब जल्द घर बैठे देख पाएंगे फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो, 5 सितंबर को होगा लॉन्च

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – लगातार बढ़ रहे लोकप्रिय के साथ जिओ के ग्राहक 340 मिलियन से ज्यादा हो गए हैं। जिसके बाद अब जियो किसी भी एक देश में ऑपरेट होने वाली दुनिया की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। इसकी जानकारी कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) द्वारा आज 42वें एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया था।

इस दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio Fiber की कमर्शियल लॉन्चिंग 5 सितंबर को होगी। खास बात है कि अगले साल से इसके प्रीमियम ग्राहक सिनेमा-हॉल में रीलीज होने के दिन ही इसके जरिए मूवी देख पाएंगे। इसके लिए 700 रुपये से 10 हजार रुपये तक के अलग अलग मंथली प्लान होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, फाइबर के लिए अब तक 1.5 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

जियो फाइबर के फीचर्स –
– JIO Fiber में 100mbps से 1gbps की स्पीड होगी।

-JIO Fiber का सालाना पैक लेने पर HD TV मिलेगा।

– लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स मिलेंगे।

– >> JIO Fiber से US, Canada के लिए 500 रुपये के पैक की भी घोषणा की गई।

ऐसे करें जियो फाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन –
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कराना होगा। अपने घर या ऑफिस का पता, ईमेल आईडी और फोन नंबर मुहैया कराना होगा। आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा। इसके जरिए रजिस्ट्रेशन वैरिफिकेशन होने के बाद ही आप इसकी सर्विस ले पाएंगे।

You might also like
Leave a comment