बस यह गुनाह कि लिख दिया ‘हिंदू फल की दुकान’, पुलिस ने दर्ज की FIR
नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – झारखंड के जमशेदपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां की दो फल के दुकानों पर ‘हिंदू फल की दुकान’ लिखा होना गुनाह हो गया है। मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित फल दुकानों से पोस्टर हटवा दिया गया है तथा संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कदमा थाना द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है, लेकिन लोग आमने-सामने हो गए हैं। सोशल मीडिया पर भी अभियान चल रहा है। लोग सरकार और पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
यह तुष्टीकरण की राजनीति : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि फल विक्रेताओं के साथ किया गया पुलिस का व्यवहार निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आजीविका चला रहे छोटे-छोटे व्यापारियों को तुष्टीकरण की राजनीति के चलते तंग करना बंद करे राज्य सरकार। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों पर किया गया केस तत्काल वापस नहीं लिया गया तो इस अन्याय के खिलाफ भाजपा आंदोलन करेगी।
यह कह रही है पुलिस : ट्विटर के एक यूजर ने इन फलों की दुकानों की तस्वीरों को ट्विटर पर झारखंड पुलिस को टैग किया। झारखंड पुलिस के हैंडल से जमशेदपुर पुलिस को इस संबंध में उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। कुछ ही देर में जमशेदपुर पुलिस की ओर से जवाबी ट्वीट में कहा गया कि मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित फल दुकानों से पोस्टर हटवा दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।