न्यायमूर्ति ने की राष्ट्रीय सरकार की वकालत, कहा- देश की समस्या अब अकेले मोदी और भाजपा के वश की नहीं

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जिस तरह से रेलवे ट्रैक पर मजदूरों के उपर मालगाड़ी चढ़ गई और 16 मजदूरों की इस हादसे में मौत हो गई। फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस हादसे पर ट्वीट करके लिखा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। प्रतिक्रिया देते हुए जस्टिस काटजू ने लिखा, यह अब साफ है कि देश की समस्या अब बहुत बड़ी हो गई है, जिसे पीएम मोदी और भाजपा अकेले संभाल नहीं सकती है। एक राष्ट्रीय सरकार का तुरंत गठन होना चाहिए, जिसमे सभी दलों के नेता, वैज्ञानिक, प्रशासनिक विशेषज्ञ भी शामिल हैं। ऐसा ही कदम इंग्लैंड के प्रधानमंत्री चर्चिल ने उठाया था, जबकि नाजियों की समस्या सामने खड़ी थी।

औरंगाबाद SP मोक्षदा पाटिल ने बताया, सुबह 5:15 बजे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, एक मालगाड़ी गुजर रही थी उसके नीचे मजदूर आ गए। इसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई। एक घायल है, 4 लोग जो दूर बैठे थे उनसे हम पूछताछ कर रहे हैं। जो आदमी बचा है उसने बताया है कि ये लोग जालना से निकले थे और भूसावल जाना चाहते थे, जहां से वो ट्रेन पकड़ना चाहते थे। ये पैदल जा रहे थे, पटरी पर वो आराम करने के लिए लेटे थे, उनको नींद आ गई और ये हादसा हो गया।

बता दें कि भारतीय कानून को 20 साल तक सेवा देने वाले काटजू का परिवार भी काफी ख्याति प्राप्त है। उनके पिता एस. एन. काटजू इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज थे। काटजू के दादाजी कैलाश नाथ काटजू मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के राज्यपाल भी थे। सुप्रीम कोर्ट के गलियारे में काटजू एक सप्ताह में 100 से ज्यादा मामलों को निपटाने के लिए जाने जाते थे। अभी हाल ही में अग्रेजी के एक अखबार में नरेंद्र मोदी को लेकर लिखे गए एक कॉलम में उन्होंने लिखा कि भारत के लोगों को अपनी सूझबूझ और विवेक से अपना प्रधानमंत्री चुनना चाहिए। उन्होंने नरेंद्र मोदी को गुजरात में हुए दंगों के लिए जिम्मेदार भी ठहराया।

You might also like
Leave a comment