Juvenile Justice Board (JJB) | बाल न्याय मंडल के प्रमुख न्यायदंडाधिकारी का तबादला
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Juvenile Justice Board (JJB) | कल्याणीनगर हादसे के बाद चर्चा में आए पुणे के बाल न्याय मंडल के प्रमुख न्यायदंडाधिकारी एम.पी. परदेशी का तबादला कर दिया गया है. परदेशी का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनका तबादला कर दिया गया है. मुंबई उच्च न्यायालय के ‘रजिस्ट्रार जनरल’ ने न्यायाधीश के तबादले का आदेश शुक्रवार को दिया. (Juvenile Justice Board (JJB))
पुणे के बाल न्याय मंडल का कामकाज प्रमुख न्यायदंडाधिकारी परदेशी और डॉ. एल. एन. धनावडे व के.टी. थोरात देख रहे थे. धनावडे और के.टी. थोरात सरकार द्वारा नियुक्त सदस्य है. परदेशी के अपना कार्यकाल पूरा होने के कारण उनका तबादला कर दिया गया. उनका तबादला नियमित प्रक्रिया के तहत की गई है. कल्याणीनगर भाग में १९ मई को हादसा हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बिल्डर के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है.
लड़के को बाल न्याय मंडल में हाजिर करने के बाद उसे ट्रैफिक पर 3०० शब्दों में निंबंध लिखने और १५ दिन तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने का आदेश दिया था. इसके बाद उसे जमानत दे दी गई थी. इस निर्णय पर लोगों ने नाराजगी जताई थी. साथ ही गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी नाराजगी व्यक्त की थी.