Kalyaninagar Porsche Accident Pune | कल्याणीनगर: पोर्श हादसा मामले में केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए; पुलिस आयुक्त की कोर्ट से मांग
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Kalyaninagar Porsche Accident Pune | कल्याणीनगर के पोर्श कार हादसा मामले में केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो. यह मांग कोर्ट से किए जाने की जानकारी पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने दी है. पोर्शे हादसा मामले में येरवडा पुलिस स्टेशन में हादसे के मूल अपराध के साथ नाबालिग लड़के के ब्लड सैंपल को बदलकर सबूत नष्ट करने और चालक पर दबाव डालकर झूठा बयान दर्ज कराने, उसे बंधक बनाकर रखने के मामले में अन्य दो केस दर्ज है. (Kalyaninagar Porsche Accident Pune)
इनमें से पोर्श कार चालक नाबालिग लड़के के ब्लड सैंपल के सबूत को नष्ट करने के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में ९०० पन्नों की चार्जशीट हाल ही में दाखिल की गई. करीब पचास गवाहों के बयान, सीसीटीवी फुटेज के साथ आरोपियों के मोबाइल का विश्लेषण, क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान लैब की रिपोर्ट आदि महत्वपूर्ण सबूत इस चार्जशीट में पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में पेश किया है. अब इस केस की सुनवाई तेज गति से करने की मांग जल्द कोर्ट से की जाएगी. यह जानकारी पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने गुरुवार १ अगस्त को दी.