विकास दुबे अभी पकड़ से दूर, इन 4 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की मदद ले सकती है पुलिस

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – कानपुर के विकरू गांव में एक सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार चल रहे मुख्य आरोपी विकास दुबे पर अब इनाम की राशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दी गई है। 72 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजरने के बाद भी विकास दुबे और उसके गुर्गे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

सूचना मांगी जा रही है : अब पुलिस ने कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव और आस-पास के जिलों में विकास दुबे के पोस्टर चस्पा किए हैं। साथ ही राहगीरों को भी विकास की तस्वीर दिखाकर उसकी सूचना मांगी जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे विकास दुबे को पकड़वाने में पुलिस की मदद करें। सूचना देने वाले को ढाई लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
बता दें कि इस हत्याकांड को अंजाम देकर फरार चल रहे विकास दुबे की गिरफ्तारी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। 40 थानों की फोर्स, एक हजार से अधिक दारोगा, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम उसकी चप्पे-चप्पे पर तलाश कर रही है। कानपुर आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने फरार चल रहे विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए डीजीपी ऑफिस को लिखा था। इसके बाद डीजीपी एचसी अवस्थी ने इनाम की राशि बढ़ाते हुए ढाई लाख कर दी है। इससे पहले उस पर 50 हजार और फिर बढ़ाकर एक लाख का इनाम कर दिया गया था।

तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड : उधर, आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के मामले में अब कानपुर SSP ने दो दरोगाओं समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल इस मामले में यह पता चला है कि थाने के ही कुछ लोगों ने मुखबिरी की थी, जिसके बाद गैंगस्टर विकास दुबे ने अपने असलहाधारी गुर्गों के साथ घात लगाकर पुलिस टीम पर हमला किया था।

You might also like
Leave a comment