Katraj Pune Crime News | रोके जाने पर बाइक सवार ने ट्रैफिक पुलिस से की मारपीट; कात्रज बाईपास चौक की घटना

police

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Katraj Pune Crime News | ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर लापरवाही से बाइक चला रहे व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस ने रोका. इस दौरान बाइक सवार ने ट्रैफिक पुलिस से गाली गलौज कर मारपीट की. भारती विद्यापीठ पुलिस ने इस बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है. (Katraj Pune Crime News )

गिरफ्तार आरोपी का नाम आशीष रामचंद्र चव्हाण (उम्र 3७, नि. चंद्राई हाईटस, धनकवडी) है. इस मामले में पुलिस कांस्टेबल दीपक सदाशिव भोईर ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना कात्रज बाईपास चौक में शुक्रवार की सुबह पौने 11 बजे हुई.

इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपक भोईर कात्रज बाईपास चौक में ट्रैफिक नियमों का पालन करा रहे थे. इसी दौरान आशीष चव्हाण तेज गति से बाइक से आया व लापरवाही से बाइक चलाते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा था तो भोईर ने उसे रोका. उससे लाइसेंस, गाड़ी के कागजात मांगे. इस पर उसने बहस की और गलत बर्ताव करते हुए शिकायतकर्ता को हाथ से मारा.

शिकायतकर्ता के बाएं घुटने और कमर पर जोर से लात से मारकर शिकायतकर्ता का बाया घुटना जख्मी कर दिया. शिकायतकर्ता से गाली गलौज कर सरकारी गणवेश की जेब फाड़कर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पैदा करने का केस दर्ज कर चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया. सहायक पुलिस निरीक्षक शेंडे मामले की जांच कर रहे है.

Ajit Pawar On Builders In Pune | बिल्डर नदी, नाले, ओढया में अतिक्रमण और निर्माण कार्य न कराए– पालकमंत्री अजीत पवार की अपील

Bibvewadi Pune Crime News | गायब हुई मतिमंद लड़की सीसीटीवी कैद हुई और अपहरण की आशंका पैदा होने से मची खलबली, रात भर शहर पुलिस ने की तलाश