मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी की हॉटनेस के आगे कैटरीना कैफ भी फेल!, देखें तस्वीरें
मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती खूबसूरती के मामले में एक्ट्रेसेस को बराबर की टक्कर देती हैं। मिथुन सबसे कहते हैं कि उन्हें 4 बच्चे हैं। जिनका नाम मिमोह, रिमोह, नामाशी, दिशानी है।
जिस मेसे मिथुन के तीनों बेटे उनकी अपनी औलाद है। वहीं बात की जाए दिशानी की तो उसे मिथुन ने गोद लिया है। जिसकी कहानी बिलकुल किसी फिल्म की तरह है। मिथुन के तीन बेटो के बीच इकलौती बेटी दिशानी को सभी खूब प्यार करते हैं।
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिशानी एक कूड़े के ढेर में मिली थी। जिसकी जानकारी एक अख़बार में छपी थी। जिसे पढने के बाद मिथुन ने दिशानी को गोद लेने का फैसला किया और घर लेकर आए। दिशानी की बचपन की कहानी कुछ भी हो लेकिन आज का सच यही है कि दिशानी मिथुन की लाडली बेटी हैं।
साथ ही वह बेहद खूबसूरत भी हैं। दिशानी चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
इन दिनों उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही है। वह अपनी हॉटनेस से कई बड़े-बड़े एक्ट्रेस को मात देती दिख रही है। फिलहाल दिशानी न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं।