केदारनाथ धाम के लिए हवाई सफर की हुई शुरुआत,  इन स्थानों से केदार बाबा के लिए भर सकेंगे उड़ान

0
देहरादुन : पोलीसनामा ऑनलाईन – केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर उत्सुक लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। यह खबर न केवल आपकी यात्रा को आसान बना देगा बल्कि आपका सफर भी यूं कुछ घंटों में पूरा होगा कि आप बिना थके दर्शन का लुत्फ उठा पाएंगे। खबर है कि केदारनाथ धाम  के कपाट खुलने के करीब एक सप्ताह बाद शुक्रवार से हवाई सेवा शुरू हो गई है। विमानों ने गुप्तकाशी, फाटा व अन्य हेलीपैड से यात्रियों को लेकर उड़ान भरी। डीजीसीए की अनुमति के बाद पांच हेली सेवा प्रदाता कंपनियों को उड़ान की मंजूरी मिल गई है। बताया जाता है कि सेरसी से दोबारा हेली सेवा के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। अब केदारनाथ की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को हेली सेवा का इंतजार खत्म हो गया है।
भारी संख्या में टिकटों की हुई बुकिंग
अमरनाथ धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु काफी समय से इस सेवा के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। बताया जाता है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही बड़ी संख्या में यात्रियों ने टिकट की बुकिंग करानी शुरू कर दी थी। उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) द्वारा हेली सेवा की टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद दो दिन मंगलवार व बुधवार को डीजीसीए ने हेली पैड्स का निरीक्षण किया था।
इन सुविधाओं की जांच को दी गई प्राथमिकता
डीजीसीए ने उड़ान के लिए तैयार हेली पैड्स की सुरक्षा मानकों की जांच कर हेली सेवा शुरू करने की अनुमति दी। हेली पैड को यात्री सुविधाओं के अनुरूप पार्किंग, सुरक्षा सहित तमाम पहलूओं की जांच की गई। इसमें जरूरत के मुताबिक कुछ बदलाव के निर्देश भी दिए गए।
किन-किन स्थानों से उड़ेंगे हेलीकॉप्टर
केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए यात्री फाटा, सेरसी, गुप्तकाशी स्थित हेली पैड्स से हेली सेवा ले सकते हैं। डीजीसीए की अनुमति के बाद गुप्तकाशी व फाटा से पांच हेली कंपनियों आर्यन, एरो, पवनहंस, यूटी व  हिमालय को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी। सेरसी से उड़ान के किराये को लेकर हेली कंपनियों के बीच सहमति नहीं बन पाने की वजह से उड़ान शुरू होने में अभी और समय लगेगा। गुप्तकाशी के दो हेली पैड्स का किराया महंगा है। यहां से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ तक पहुंचने में 14 से 15 मिनट का समय लग रहा है। जबकि फाटा, सेरसी हेली पैड्स से 9 से 10 मिनट का सफर है।
You might also like
Leave a comment