अपने मुंह पर लगाम रखे, उद्धव ठाकरे का मंत्रियो को कड़े शब्दों में फटकार

0

मुंबई , पोलिसनामा ऑनलाईन – महाविकास आघाडी के समन्वय समिति की बैठक में ज्यादा बोलने वाले नेताओ पर चर्चा की गई. बुधवार को रात वर्षा निवेश पर यह बैठक हुई. इस बैठक में नेता और मंत्रियो के बयानों को लेकर होने वाले विवाद पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तीव्र नाराजगी जताई। उन्होंने विवादित बयान देने वाले नेताओ को अपने मुँह पर लगाम रखने की नसीहत दी. इस बैठक में महत्वपूर्ण नेता और मंत्री मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बेवजह सार्वजनिक बयान देने से बचे. ताकि महाविकास आघाडी में विवाद पैदा नहीं हो.

इस बैठक में जीतेन्द्र आव्हाड, नवाब मलिक, नितिन राऊत, पृथ्वीराज चव्हाण, संजय निरुपम जैसे नेताओ दवारा हाल के दिनों में दिए गए बयान को लेकर महाविकास आघाडी की सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इसी मुद्दे पर महाविकास आघाडी  नेताओ से चर्चा की गई.

यशवंत राव की चेतावनी

 

सीनियर नेता यशवंत राव गडाख ने एनसीपी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी की लड़ाई से सरकार की छवि ख़राब हो रही है. इसलिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी नेताओ को शिवसेना और उद्धव ठाकरे का आभार मानना चाहिए।  अगर उन्होंने सरकार बनाने का निर्णय नहीं लिया होता तो वह केवल बयानबाजी करते हुए बैठे रहते।
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की कोई राजनीति नहीं है. मैं उन्हें बचपन से जनता हूं।  वे कलाकार है. यह झगड़ा ऐसा ही रहा तो वह कभी भी इस्तीफा दे सकते है. इसलिए उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रवादी नेताओ को सावधान रहने की सलाह दी.
You might also like
Leave a comment