Khadki Pune Crime News | ‘बालाभाई का डर नहीं लगता क्या’ ! गुंडे ने दहशत पैदा करते हुए वसूली रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Khadki Pune Crime News | खडकी बाजार के दुकानदारों को कोयता का डर दिखाकर ‘बालाभाई का डर नहीं लगता क्या’ कहकर रंगदारी वसूली. इस मामले में खडकी पुलिस ने इस गुंडे को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार गुंडे का नाम निखिल मारुती रामदुर्गेकर ऊर्फ बालाभाई (उम्र 33, नि. मानाजीबाग, बोपोडी) है. इस मामले में पुलिस कांस्टेबल सुनिल वालकोली ने खडकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना खडकी बाजार के मयुर गोयल के साई जनरल स्टोर्स एंड किराना दुकान में गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे हुई थी. (Khadki Pune Crime News )

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खडकी बाजार के जय कैफे के पास एक गुंडा हाथ में कोयता लेकर लोगों को धमकाकर पैसे वसूल रहा है. इस तरह की जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम को मिली थी. इसके अनुसार शिकायतकर्ता वहां गए तब तक यह गुंडा वहां से निकल गया था. इस दौरान मयूर संजय गोयल ने बताया कि मेरा साई जनरल स्टोर्स एंड किराना दुकान है. निखिल हमारी दुकान के पास आने के बाद कहा कि ‘‘चलो पैसे दो,’’ इस पर मैंने कहा कि ‘मैं क्यों पैसे दूं’ इस पर उसने शर्ट के नीचे छिपा रखा कोयता बाहेर निकाला और कहा कि ‘‘चल पैसे निकालों नहीं तो इधर ही टपकाऊंगा,’’ यह बोलते हुए दुकान में आ गया.

इस पर मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है. यह कहने पर वह दुकान के अंदर चला गया. इस दौरान उसने कहा कि‘‘बालाभाई का डर नहीं लगता क्या, क्राउन चौक में जाकर मेरा नाम पूछना, हर कोई हफ्ता देता है, तुमको भी देना पड़ेगा. इस पर मैंने घबराकर दुकान के गल्ले से एक हजार रुपए निकालकर दे दिया. इसके बाद उ उसने अपने हाथ के कोयता दुकान के बाहर खड़े लोगों की दिशा में लहराते हुए कहा कि ‘‘तुम लोगों को बालाभाई का डर नहीं लगता क्या’’ यह कहकर दहशत पैदा करते हुए वहां से निकल गया. मयूर संजय गोयल की शिकायत के बाद पुलिस ने बालाभाई की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपनिरीक्षक गुंजाल मामले की जांच कर रहे है.

Hadapsar Pune Crime News | जमानत मिलने पर शातिर अपराधी का जुलूस निकालकर दहशत फैलाई; पुलिस ने केस दर्ज किया