20 दिन बाद सामने आए किम जोंग, शरीर पर रहस्यमय निशान से खुली पोल, यह ‘दिल’ का ही मामला हो सकता है

सुन्चोन. पोलिसनामा ऑनलाइन – नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग को लेकर हाल के दिनों में कई अफवाहें सामने आईं। यहां तक कि उनकी मौत की खबर भी उड़ाई गई। करीब 20 दिनों तक सार्वजनिक तौर से दिखाई नहीं देने के बाद एक मई को फैक्ट्री के उद्घाटन कार्यक्रम में किम जोंग शिरकत करते नजर आए। इस दौरान किम के शरीर पर एक निशान नजर आया, जो पहले कभी नहीं देखा गया। यह निशान किम के हार्ट सर्जरी कराने का संकेत हो सकता है। शक है कि किम जोंग के हाथ पर यह निडल का मार्क है जो Cardiovascular प्रोसिजर के दौरान का हो सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया में ट्वीट करके लिखा- मुझे खुशी है कि वे वापस आ गए हैं और अच्छे हैं। इससे पहले जब ट्रंप से किम के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने स्पष्ट जानकारी नहीं दी थी। 15 अप्रैल को अपने दादा और नॉर्थ कोरिया के फाउंडर किम इल संग की बर्थ एनिवर्सरी से गायब रहने के बाद किम जोंग को लेकर कई सवाल उठने लगे थे। नॉर्थ कोरिया में 15 अप्रैल को छुट्टी होती है और इस दिन होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम को काफी अहम माना जाता है।