आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने की खुदख़ुशी की कोशिश, हालत बेहद गंभीर

0

 पुलिसनामा ऑनलाइन – आंध्र प्रदेश से अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है कि राज्य विधानसभा के पूर्व स्पीकर रह चुके कोडेला शिव प्रसाद राव ने कथित रूप से आत्महत्या करने की कोशिश की है. मिल रही सूचना के अनुसार  गंभीर हालत में उन्हें हैदराबाद स्थित इंडो अमेरिकन कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. हालांकि उन्होंने अपनी जान लेने का फैसला क्यों लिया, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. इस खबर के सामने आते ही उनके समर्थकों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है. सभी उनके अच्छे होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

तेलुगु देशम पार्टी के बड़े नेता

बता दें कि कोडेला शिव प्रसाद राव का जन्म 02 मई 1947 को हुआ था. वे  तेलुगु देशम पार्टी के एक बड़े नेता माने जाते हैं. कोडेला शिवा प्रसाद राव सत्तेनापल्ले (विधानसभा क्षेत्र) से विधान सभा के सदस्य हैं. उन्होंने वर्ष 2014  से पहली आंध्र प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष के रूप में पांच वर्षों तक कार्य किया. तीन दशक के करियर में, उन्होंने एनटी रामाराव और एन. चंद्रबाबू नायडू सरकारों में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया है. वह दिवंगत एनटी रामाराव और चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में गृह, सिंचाई, पंचायत राज और ग्रामीण विकास तथा चिकित्सा तथा स्वास्थ्य विभाग जैसे अहम विभागों के मंत्री रह चुके हैं.

You might also like
Leave a comment