Kolhapur News : कताई मिल के 70 वर्षीय चेयरमैन से 45 लाख रुपए की रिश्वत की मांग, 20 लाख की रिश्वत लेते बड़े अधिकारी को एंटी कॉरप्शन की टीम ने  पकड़ा

February 5, 2021

कोल्हापुर : ऑनलाइन टीम – पुणे विभाग में कोल्हापुर की रिश्वत रोकथाम विभाग ने कोल्हापुर में बड़ी कार्रवाई की है। करीब 45 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के बाद 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एक बड़े अधिकारी को एंटी कॉरप्शन की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा है। यह कारवाई शुक्रवार शाम पांच बजे के आसपास की गयी। इस कार्रवाई से पुरे कोल्हापुर शहर में खलबली मच गयी है।

सहायक नगररचना अधिकारी गणेश हणमंत माने (वर्ग-2, सहायक नगर रचनाकार, सह जिला निबंधक वर्ग-1, कोल्हापूर, नि. हरिओम नगर 15 वी गल्ली कोल्हापूर) रिश्वत लेने वाले आरोपी के नाम है। इस मामले में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता जंगमवाडी (ता. हातकणंगले) में कताई मिल का चेयरमैन है। यह संस्था अवसायनात में चला गया है।

इस संस्था की जमीन को सरकारी मूल्यांकन करके देने के लिए 45 लाख रुपये की मांग की थी। इस दौरान 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गणेश माने को रंगे हाथ पकड़ा है। इस कार्रवाई के बाद से पुरे परिसर में खलबली मच गयी है।

यह कारवाई पुलिस अधीक्षक राजेश बनसोडे, अपर अधीक्षक सुहास नाडगौडा के मार्गदर्शन में उप अधीक्षक आदिनाथ बुधवंत, पुलिस निरीक्षक युवराज सरनोबत, सहायक फौजदार बबंरगेकर, पुलिस हवालदार पोरे, पुलिस नाईक कदम, घोसाळकर, चालक हवालदार अपराध की टीम ने की।