Kolhapur Police Raid On Gambling Den | जुआ अड्डा पर पुलिस का छापा पड़ने पर 2 युवकों ने इमारत से छलांग लगाई; एक की मौके पर ही मौत

Kolhapur Police Raid On Gambling Den | 2 youths jump directly from building as police raid gambling den; One died on the spot

कोल्हापुर : पुलिसनामा ऑनलाइन – Kolhapur Police Raid On Gambling Den | जुआ अड्डा पर पुलिस के छापा मारने के बाद कार्रवाई के डर से जुआ खेलने वाले दो युवकों ने इमारत से छलांग लगा दी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया है. यह चौंकाने वाली घटना कोल्हापुर में हुई है. मृत युवक का नाम साहिल मिनेकर. जबकि दत्तात्रय देवकुले जख्मी है. (Kolhapur Police Raid On Gambling Den)

 

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, कोल्हापुर के राजेंद्रनगर परिसर की एक दो मंजिली इमारत में कुछ युवक रविवार की रात जुआ खेल रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने रात 11 बजे यहां छापा मारा. पुलिस को देखकर युवकों में अफरा तफरी मच गई. पुलिस से पकड़े जाने के डर से साहिल और दत्तात्रय ने इमारत की दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. लेकिन पत्थर से सिर टकराने की वजह से साहिल मिनेकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दत्तात्रय देवकुले जख्मी हो गया.

पुलिस ने साहिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल भेज दिया है.
दत्तात्रय को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. साहिल एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता था.
वह अपने पीछे मां-पिता, पत्नी और दो बच्चों से भरा पूरा परिवार छोड़कर गए है.

 

 

Web Title :- Kolhapur Police Raid On Gambling Den | 2 youths jump directly from building as
police raid gambling den; One died on the spot

 

 

इसे भी पढ़ें