Kondhwa Pune Crime News | सहदेव महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ कोंढवा में केस दर्ज; दो समाज के बीच तनाव पैदा करने का प्रयास

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Kondhwa Pune Crime News | मोहम्मद पैगंबर को लेकर बदनाम करने वाला बयान देकर दो समाज के बीच तनाव पैदा करने का प्रयास करने के मामले में कोंढवा पुलिस ने रामगिरी महाराज के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Kondhwa Pune Crime News)
इस मामले में एड्. तौसिफ चांद शेख (उम्र 3२, नि. एन आईबीएम रोड, कोंढवा) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. एड्. तौसिफ शेख आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के पदाधिकारी है.
सहदेव महंत रामगिरी महाराज (नि. सदगुरु श्री गंगागिरी महाराज संस्थान, सराला बेट, ता. श्रीरामपुर, जि. अहमदनगर) ने मोहम्मद पैगंबर को लेकर आपत्तिजनक बयान देकर इसका वीडियो बनाकर जानबूझकर व मकसद के तहत समाज में तनाव पैदा कर जातीय दंगा कराने के मकसद से गैरकानूनी रुप से राष्ट्रीय एकता को चोट पहुंचाई है. इसलिए हमारी धार्मिक भावना को चोट पहुंची है.
उन्होंने भाषण देकर दहशत पैदा करने के मकसद से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है. कोंढवा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता २०२3 की धारा १९२, १९६,१९७, २९९, 3०२, 3५3 (२), 3५६(२), 3५६(3) के तहत केस दर्ज किया है.