पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Kondhwa Pune Crime News | कोंढवा में पिछले महीने एक होटल में अवैध रुप से हुक्का पार्लर चलने की जानकारी सामने आने के बाद अब फिर से एक बार मैश होटल में खुलेआम हुक्का पार्लर नजर आ रहा है. कोंढवा पुलिस ने इस होटल पर कार्रवाई कर ५ लोगों पर केस दर्ज किया है. (Kondhwa Pune Crime News)
इस मामले में कोंढवा पुलिस स्टेशन में जांच टीम के राहुल रासगे ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर होटल मालिक अली ईरानी (उम्र ६६, नि. होले हाईटस सोसायटी, उंड्री), होटल मैनेजर अली सय्यद (उम्र २८, नि. लक्ष्मीनगर, येरवडा), हुक्का भरणारे थॉमस सुजय मंडल (उम्र 3०, नि. उंड्री, मूल प. बंगाल), रंजन समर्थ पत्रा (उम्र २७, नि. मैश होटल, उंड्री), राजकुमार वामन पंडित (उम्र 3०, नि. कृष्णानगर, मोहम्मदवाडी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोंढवा पुलिस स्टेशन में जांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक लेखाजी शिंदे, पुलिस उपनिरीक्षक गावडे, हवलदार हिरवे, पुलिस कांस्टेबल चिंचकर, राहुल रासगे पेट्रोलिंग करते हुए कडनगर आए थे. इस दौरान पुलिस कांस्टेबल चिंचकर को जानकारी मिली कि न्याती चौक के पास राइजिंग स्टार फुटबॉल क्लब के पास मैश होटल में अवैध रुप से हुक्का बिक्री हो रही है.
पुलिस ने रात में यहां छापा मारा. इस दौरान होटल में 3 टेबल पर ८ लोग हुक्का पीते मिले. होटल के कॉटेज के पास के छोटे रुम में कांच के ४ छोटे हुक्का पॉट मिले है. पुलिस ने हुक्का फ्लेवर, हुक्का पॉट व अन्य सामान सहित 3६ हजार 3०० रुपए का माल जब्त किया है. सहायक पुलिस निरीक्षक लेखाजी शिंदे मामले की जांच कर रहे है.
Leave a Reply