Kondhwa Pune Crime News | पुणे: तलाक होने की बात कहकर की दूसरी शादी, भूत का साया होने की बात कहकर मौलाना द्वारा अघोरी कृत्य
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Kondhwa Pune Crime News | पहली पत्नी से तलाक लेने की झूठी बात बताकर दूसरी शादी की. इसके बाद दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया. बीमार पड़ने पर भूत का साया होने की बात कहकर एक मौलवी के पास ले जाकर महिला के साथ अघोरी कृत्य करने की घटना का खुलासा हुआ है. इस मामले में कोंढवा पुलिस ने चार लोगों पर जादू टोना प्रतिबंध कानून के तहत केस दर्ज किया है. (Kondhwa Pune Crime News)
इस मामले में 26 वर्षीय महिला ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर महिला के पति, सास-ससुर और पहली पत्नी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 86, 115(2), 352, 351(2), 3(5) के साथ जादू टोना प्रतिबंध कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता व उनके घर वालों को पति की पहली पत्नी से तलाक होने की झूठी बात बताई. शिकायतकर्ता व उनके घरवालों से धोखाधड़ी कर दूसरी शादी की. शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित किया. इस बीच आरोपी पति की पहली पत्नी रहने के लिए फिर से ससुराल आ गई. इस वजह से उनके बीच विवाद होने लगा. ससुराल वालों और पति से मिल रही प्रताड़ना से शिकायतकर्ता बीमार हो गई.
बीमार पड़ने पर आरोपियो ने कहा कि तुम्हें भूत ने पकड़ लिया है. यह कहकर एक मौलाना के पास लेकर गए. वहां पर मौलाना ने लाल रंग की पतली दवा शिकायतकर्ता को पीने के लिए दी. इसके बाद पति ने शिकायतकर्ता को येरवडा में रहने वाले चाचा के घर लेकर गया. शिकायतकर्ता जब ससुराल रहने के लिए गई तो ससुराल वालों ने शिकायतकर्ता व उसके चाचा से गाली गलौज कर मारपीट की. साथ ही झूठे मामले में केस दर्ज कराने की धमकी देकर घर से निकाल दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.