Koregaon Park Pune Crime News | सड़क के आवारा कुत्तों को भोजने देने वाले के नाक में किया हार्ड फ्रैक्चर; रास्ता देने को लेकर हुआ था विवाद
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Koregaon Park Pune Crime News | कोरेगांव पार्क परिसर में आवारा कुत्ते को खाना देते वक्त रास्ता देने को लेकर हुए विवाद में एक के नाक में हार्ड फ्रैक्चर करने की घटना सामने आई है. इस घटना में दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. (Koregaon Park Pune Crime News )
इसे लेकर सायमन मोती फ्रान्सेस विरम (उम्र ६०, नि. कोरेगांव पार्क) ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने फोर व्हीलर चालक श्रीकांत गायकवाड के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना सोमवार की सुबह आठ से साढ़े आठ बजे के बीच कोरेगांव पार्क के मोरया सोसायटी के गेट के पास हुई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सड़क पर आवारा कुत्तों को खाना दे रहे थे. इसी दौरान फोर व्हीलर से गायकवाड आया. उसने गाली गलौज कर शिकायतकर्ता के नाम पर मुक्के से मारा. इसमें उनके नाक का हार्ड फ्रैक्चर हो गया है. आंख के नीचे व सिर, कपाल जख्मी हो गया है. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भुजबल मामले की जांच कर रहे है.
इसके खिलाफ श्रीकांत पांडुरंग गायकवाड (उम्र ४०, नि. गायकवाड आली, मुंढवा) ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता फोर व्हीलर से कोरेगांव पार्क से जा रहे थे. इसी दौरान सायमन व अन्य दो लोगों से रास्ता नहीं देने को लेकर उनका विवाद हो गया. धक्कामुक्की कर लात घुसों से मारा. पास पड़े पेड़ की डाली से आंख, सिर, हाथ पर जोर से हमला कर जख्मी कर दिया. पुलिस हवलदार कांबले मामले की जांच कर रहे है.
MG Road Pune Crime News | बैंक के एटीएम मशीन से कैश चोरी; चाबी से एटीएम खोलकर चोरी
Pune Rains | मुंबई- पुणे बारिश से बेहाल; और होगी बारिश; मौसम विभाग की चेतावनी
Sassoon Hospital | ससून हॉस्पिटल का एक और कारनामा आया सामने; अधीक्षक यलप्पा जाधव पर कार्रवाई होगी?
Mangalwar Peth Pune Crime News | आंदेकर गिरोह के गुंडों ने युवक पर किया हमला; एक गिरफ्तार