Koregaon Park Pune Crime News | पुणे : दिनदहाड़े युवती के साथ असभ्य बर्ताव करने वाला युवक गिरफ्तार, कोरेगांव पार्क परिसर की घटना

koregaon-park-police

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Koregaon Park Pune Crime News | पैदल जा रही युवती से असभ्य बर्ताव करने की घटना कोरेगांव पार्क परिसर में बार बार हो रही है. इसी तरह की एक घटना बुधवार 19 जून की शाम चार बजे हुई है. एक युवती सड़क से पैदल जा रही थी तभी एक युवक ने पीछे से आकर उसके साथ असभ्य बर्ताव किया. इस मामले में कोरेगांव पार्क पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह घटना पीड़ित युवती जहां रहती है उस पी.जी. गेट के पास हुई है. (Koregaon Park Pune Crime News)

इस मामले में 26 वर्षीय युवती ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर प्रशांत महादेव विटकर (उम्र-23,नि. ताई आरकेट अपार्टमेंट के पास, सावरकर चाल, पाषाण, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354(अ) के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कोरेगांव पार्क परिसर में रहती है. बुधवार की शाम चार बजे वह उसी परिसर के एक मार्केट में खरीदारी के लिए गई थी.

सामान खरीद कर पी.जी. गेट के पास पहुंची तभी आरोपी वहां बाइक से पीछे से आया. उसने शिकायतकर्ता को अश्लील तरीके से स्पर्श कर स्त्री मन में लज्जा पैदा होने वाला कृत्य कर निकल गया. पीड़ित युवती ने इसे लेकर कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. कोरेगांव पार्क पुलिस मामले की जांच कर रही है.

SB Road Pune Crime News | पुणे : विवाद मिटाने के लिए बुलाकर युवती से मारपीट, 3 दोस्तों पर छेड़छाड़ का केस दर्ज