Koregaon Park Pune Crime News | पुणे की कॉलेज छात्रा से चार लोगों ने किया बलात्कार ! Instagram से हुआ था संपर्क, आरोपियों में २ नाबालिग भी शामिल (Video)

Gang-Rape-Case

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Koregaon Park Pune Crime News | छोटी लड़कियों,स्कूल, कॉलेज की युवतियों के खिलाफ बढ़ते लैंगिक अत्याचार की घटनाओं के कारण पुलिस की तरफ से स्कूल, कॉलेजों में ‘गुड टच, बैड टच’ उपक्रम चलाए जा रहे है. इसी तरह के एक कार्यक्रम से युवती के साथ चार लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में कोरेगांव पार्क पुलिस ने पोक्सो के तहत दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. इस मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने ओम आदेश घोलप (उम्र २०) और स्वप्निल विकास देवकर (उम्र २२) को गिरफ्तार किया है. जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है.

इस मामले में पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने बताया कि, कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में महिला पुलिस अधिकारी एक कॉलेज में ‘गुड टच, बैड टच’ से जुड़े कार्यक्रम में गए थे. इसी दौरान एक युवती तनाव में नजर आई. उसे काउंसलर के पास ले जाया गया. इस दौरान युवती ने बताया कि उसकी एक दोस्त हमेशा तनाव में रहती है. ऐसा संदेह है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. इसके बाद इस काउंसलर ने कॉलेज के ट्रस्टी को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कोरेगांव पार्क पुलिस को २४ सितंबर की रात संपर्क कर यह जानकारी दी. इसके बाद संबंधित युवती के मां पिता से बात किया गया. पता चला कि उसकी इंस्टाग्राम पर चारों से संपर्क हुआ था. इसके बाद अलग अलग वक्त में उससे शारीरिक संबंध बनाए गए. लड़की नाबालिग है इसलिए पोक्सो के तहत केस दर्ज किया गया है.

इनमें से एक आरोपी कॉलेज में पढ़ता है. जबकि अन्य भी कॉलेज के ही है. दो लड़के नाबालिग है. जबकि दो को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पता चला है कि उनका एक दूसरे संपर्क है. यह घटना अप्रैल से सितंबर के दौरान हुई है.

Pune Crime News | पुणे : धमकी देकर बलात्कार करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shivaji Nagar Pune Crime News | बिल्डर से रंगदरी मांगने वाला शातिर अपराधी देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार; अपराध करने से पूर्व ही पुलिस की कार्रवाई

Maval Assembly Constituency | मावल में राजनीति गर्माई, “भाजपा तूरही का प्रचार करेगी”, सुनील शेलके का बयान; तुरही चिन्ह पर कौन लड़ेंगे? राजनीतिक गलियारे में चर्चा

Hadapsar – Kothrud Assembly Constituency | हडपसर और कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना ठाकरे गुट जिद्द पर अड़ी; ठाकरे-पवार गुट में खींचतान जारी

Firing In Front Of Phoenix Mall Pune | फिनिक्स मॉल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार; वजह आई सामने (Video)