Kothrud Assembly Constituency | ‘युवाओं को किसी तरह की परेशानी हो उसके समाधान के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं’- अमोल बालवडकर (Video)
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Kothrud Assembly Constituency | अमोल बालवडकर फाउंडेशन (Amol Balwadkar Foundation) की ओर से मंगलवार १५ अक्टूबर को सागर बालवडकर (Sagar Balwadkar) के जन्मदिन के मौके पर चांदणी चौक के चांदणी लांस में युवा संवाद व स्नेह भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. (BJP Leader)
इस मौके पर उपस्थित सभी युवाओं से संवाद करते हुए भाजपा नेता अमोल बालवडकर ने मार्गदर्शन किया. साथ ही कोथरूड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं को किसी तरह की परेशानी होने पर उसके समाधान के लिए सदैव उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन भी दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आते और जाते है लेकिन हमारा संबंध ऐसे ही बना रहे. ताकि प्रत्येक की मुश्किल घडी में शामिल होकर एकजुटता से परिस्थिति का सामना किया जा सके.
इस मौके पर अमोल बालवडकर ने कहा कि हमारे देश और आसपास के परिसर के विकास में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहते है. ऐसे में युवाओं का महत्वपूर्ण साथ मिले तो कोई भी कार्य हो, उसे पूरा करना संभव हो सकता है. परिसर के गरीब और आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान और प्रत्येक युवा को रोजगार मिले इस मकसद के साथ काम करना और शाश्वत विकास के लिए आगे बढ़ना है.