बिहार में मजदूर के बेटे ने लाया चौथा स्थान, बनना चाहता है आईएएस

पटना : समाचार ऑनलाइन – बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर पटवा टोली निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य भर में चौथा स्थान लाया है। मुन्ना को कुल 477 अंक मिले हैं। मुन्ना ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहता है। मुन्ना बेहद गरीब परिवार से हैं। पिताजी मजदूरी करते हैं। वह परिवार का सपना पूरा करना चाहता है। मुन्ना चार भाइयों में सबसे छोटा है। दो बहनें हैं। अपने घर मे पढ़ाई करने वाला मुन्ना एकलौता है। सभी भाई मात्रा 5वीं तक ही पढ़ाई किये हैं। ऐसे में मुन्ना की इस उपलब्धि से परिवार ही नहीं, गांव वाले भी बेहद खुश हैं।

मुन्ना ने बताया कि जैसे-तैसे कुछ पैसों का जुगाड़ कर वह पढ़ाई के दौरान कोचिंग भी जाता था। रोजाना 8 घंटा सेल्फ स्टडी करता था। मुन्ना की सफलता पर पिता गोपाल प्रसाद काफी खुश हैं। भाई मनोज, योगेंद्र और विनय तीनों मजदूरी करते हैं। बहन चंद्रावती और मलती घर का काम संभालती है। मां नगवा देवी भी मजदूरी करती हैं। मुन्ना ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई बहन के अलावा शिक्षकों को दिया है। पढ़ाई कर रहे छात्रों को मन लगाकर पढ़ने और अनुशासन में रहने की सलाह दी है। मुन्ना का मानना है कि मेहनत के अलावा सफलता की कोई सीढ़ी नहीं है।