लेडी सिंघम ! मेहुल चौकसी को भारत लाने के लिए शारदा राऊत डोमिनिका में दाखिल 

 

नई दिल्ली, 2 जून : पीएनबी घोटाले में करीब 14 हज़ार करोड़ रुपए का चुना लगाकर फरार हुए आरोपी मेहुल चौकसी को डोमिनिका में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  इस आरोपी को वापस देश लाने के लिए 8 अधिकारियों की टीम डोमिनिका में दाखिल हो गई है।  सीबीआई की प्रमुख शारदा राऊत इस टीम का नेतृत्व कर रही है।  उन्होंने ही पीएनबी घोटाले की जांच का नेतृत्व किया था। वह 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी है।  उनके काम करने का अपना एक अलग स्टाइल है। चौकसी 2018 से एंटिगा में रह रहा था।

डोमिनिका में पहुंची 8 सदस्यों की सी टीम में सीबीआई, ईडी और सीआरपीएफ के दो-दो अधिकारी है। बैंकिंग गड़बड़ी के मामले की सीबीआई प्रमुख शारदा राऊत इस टीम का नेतृत्व करेगी। उन्होंने ही पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले की जांच का नेतृत्व किया था।  शारदा का जन्म महाराष्ट्र के नाशिक में हुआ है।  पालघर में एसपी रहते हुए उन्होंने अपराध पर जबर्दस्त नियंत्रण पाया था।

नागपुर, मीरा रोड, नंदुरबार, कोल्हापुर, मुंबई आदि शहरों में उन्होंने कानून व व्यवस्था को बनाये रखने में बड़ा योगदान दिया था। एक खबर के अनुसार यह टीम 28  मई को डोमिनिका में दाखिल हो गई है।  अगले दिन मेहुल चौकसी की प्रत्यर्पण संबंधी सुनवाई में यह टीम वकीलों की मदद करेगी।  ईडी की टीम कल वहां के कोर्ट में एफिडेबिट दाखिल करेगी।  इसमें बताया जाएगा कि चौकसी भारत का नागरिक है।  यह रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद उसे अगले दिन कोर्ट में पेश किया जाएगा।