मुख्यमंत्री के वर्षा बंगले पर लाखों रुपए का पानी और बिजली बिल बकाया, मनपा खामोश 

0
 मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाईन – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी निवास वर्षा बंगले को मुंबई मनपा ने डिफ़ॉल्ट घोषित किया है । मुख्यमंत्री के बंगले पर 7 लाख 44 हज़ार 981 रुपए का पानी और बिजली बिल बकाया है । मुख्यमंत्री के बंगले को लेकर यह सच सामने आने पर आश्चर्य जताया जा रहा है ।
पानी बिल के आम बकायादारों पर मुंबई मनपा तुरंत कार्रवाई करती है । लेकिन मंत्रियों के मामले में ऐसा नज़र नहीं आता है । यही वजह है कि राज्य मंत्रिमंडल के मंत्रियों के निवास पर कुल 8 करोड़ रुपए का पानी बिल बकाया है । लेकिन इसके बावजूद मुंबई मनपा दवारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई ।

 

किस मंत्री का  पानी बिल बकाया हैं 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (वर्षा बंगला )

वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (देवगिरि )

शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े (सेवासदन )

ग्राम विकास, महिला व बालविकास मंत्री पंकजा मुंडे (रॉयलस्टोन )

आदिवासी मंत्री विष्णु सावरा (सागर)

जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन (शिवनेरी)

परिवहन मंत्री दिवाकर रावते (मेघदूत )

उधोग मंत्री रामदास कदम (शिवगिरि )

सार्वजानिक निर्माणकार्य मंत्री एकनाथ शिंदे (नंदनवन )

ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले (जेतवन )

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दीपक सावंत (चित्रकूट )

पशुपालन मंत्री महादेव जानकर (मुक्तागिरी )

एकनाथ खड़से (रामटेक )

विधानसभा सभापति रामराज निंबालकर (अजंठा )

You might also like
Leave a comment