खुद को साबित करने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी : लक्ष्मण जगताप

0

पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाईन – सक्षम रहने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है। डॉक्टर लोगों को स्वस्थ रखने का कार्य करते हैं। यह कार्य यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल (वाईसीएम) हॉस्पिटल व पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज के माध्यम से बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।यह राय विधायक लक्ष्मण जगताप ने व्यक्त की।

3 ऑपरेशन थियेटरों का उद्घाटन विधायक जगताप के हाथों 
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल व पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल कॉलेज में रिन्युवल किए गए 3 ऑपरेशन थियेटरों का उद्घाटन विधायक जगताप के हाथों किया गया। कार्यक्रम में सभागृह  नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिति के अध्यक्ष विलास मडिगेरी, विपक्षी नेता दत्ता साने, मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर, हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ। राजेंद्र वाबले, एडीशनल मेडिकल ऑफिसर डॉ। पवन सालवे, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ। मनोज देशमुख, डॉ। यशवंत इंगले एवं सहायक मनपा आयुक्त अण्णा बोदड़े उपस्थित थे।

विधायक लक्ष्मण जगताप ने कहा, ग्रामीण व शहरी भागों से बड़ी संख्या में नागरिक इस हॉस्पिटल में उपचार हेतु आते हैं। इस हॉस्पिटल के माध्यम से मनपा राज्य सरकार की जिम्मेदारी भी उठाने का प्रयास कर रही है। मनपा डॉक्टरों को उनके ज्ञान व अनुभव के जरिए पेशेंट्स की सेवा का अवसर प्रदान कर रही है। चिकित्सा सेवा को लेकर आने वाली परेशानियों को सरकार के माध्यम से दूर किया जाएगा।

वाईसीएमएच को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का प्रयास : हर्डिकर
मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर ने कहा, पोस्ट ग्रेजुएशन की संस्था गठित करने वाली पिंपरी-चिंचवड़ देश की पहली मनपा है। इस हॉस्पिटल को पोस्ट ग्रेजुएट स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की जरूरत है। इस संस्था के लिए नई बिल्डिंग के निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। इस संस्था द्वारा 15 विभिन्न कोर्सेस चलाए जाएंगे। फिलहाल मेडिसिन, सर्जरी व रेडियोलॉजी विषय प्रस्तावित हैं। भविष्य में इसे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने पर जोर दिया जाएगा। कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए आवास व विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही हैं। यहां प्रशिक्षित नर्सों व कर्मचारियों की भी जरूरत होगी। यहां एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की फीस की दर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लागू दर के अनुसार निर्धारित की जाएगी। इसके लिए सीएसआर फंड का उपयोग किया जाएगा।

You might also like
Leave a comment