LIC ने दी ‘कोरोना’ छूट… अब 30 जून तक ऑनलाइन सबमिट करें क्लेम डाक्यूमेंट्स

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना संकट काल में जीवन बीमा निगम ने मैच्योरिटी क्लेम और सर्वाइवल बेनिफिट्स के लाभों के निपटान में छूट दी है। एक अधिसूचना में LIC ने कहा कि पॉलिसीधारक अपने दावे के दस्तावेज ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। स्कैन किए गए पॉलिसी दस्तावेज जैसे KYC फॉर्म आदि को 30 जून तक ब्रांच को भेजा जा सकता है। हालांकि यह सुविधा केवल उन्हीं ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जिनकी पॉलिसी मैच्योर हो गई हो और जिन्होंने सभी प्रीमियमों का भुगतान सही से किया हो।

इसके लिए आपको कुछ बातों का खास का ध्यान रखना होगा-
स्कैन की हुई प्रतियां 5 एमबी से अधिक की नहीं होना चाहिए।
यदि अटैचमेंट 5 एमबी से अधिक हो, तोएक से ज्यादा मेल भेजना होगा।
मेल को claims.bo @licindia.com पर भेजना है।
स्कैन किए हुए दस्तावेज जीपीजी या पीडीएफ में हों और पढ़ने लायक हों।
मेल का विषय पॉलिसी नम्बर होना चाहिए।
इसका पूरा ध्यान रखें…केवल निम्नलिखित सभी शर्तों को पूरा करने वाली पॉलिसियों के लिए ही यह सुविधा है।
ऐसी पॉलिसियां जिन पर कोई कर्ज बकाया न हो।
जहां डुप्लिकेट पॉलिसी नहीं जारी किया गया है।
ऐसी पॉलिसियां जिन्हें मुख्य व्यक्ति बीमा, नियोक्ता कर्मचारी योजना या एमडब्यूपी अधिनियम के अंतर्गत जारी किया गया है।
सर्वाइवल दावा लाभ के मामले में ग्रॉस SB राशि 5 लाख तक हो।
मैच्योरिटी दावे के मामले में पॉलिसी की बीमा राशि 5 लाख तक हो।

You might also like
Leave a comment