‘जीवन शांति’… एलआईसी के ‘इस’ स्कीम में निवेश से जिंदगी भर मिलेगा 35 हजार पेंशन

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – जीवन बीमा निगम की यह योजना काफी फायदेमंद है, और करोड़ों जरूरतमंदों के लिए खास साबित होने जा रहा है। इस स्कीम में एकमुश्त राशि लगाकर रिटायरमेंट के समय हर महीने पेंशन पा सकते हैं। इस खास स्कीम का नाम है जीवन शांति स्कीम। इस स्कीम में कम से कम पांच लाख रुपए जमा करना जरूरी है, हालांकि अधिकतम राशि निवेश करने पर कोई पाबंदी नहीं है। निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार एकमुश्त पांच या दस लाख रुपये निवेश कर सकता है और अगर दस लाख से ज्यादा निवेश करने है तो वो विकल्प भी शामिल है। इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश कर आप 35 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुल 6617000 रुपए का सिंगल प्रीमियम भरना होगा।

यह है मापदंड : पॉलिसी लेने के लिए कम से कम 30 साल की उम्र होनी चाहिए और अगर आपको तुरंत पेंशन लेनी है तो इसके लिए उम्र 85 साल होनी चाहिए। डिफरमेंट प्लान के लिए अधिकतम सीमा 79 साल होती है, हालांकि जीवन बीमा निगम ने इसके लिए निवेशकों को दस विकल्प दिए हुए हैं।

ब्याज इस तरह मिलेगा : पांच से 20 साल के अंतराल पर स्कीम में अलग – अलग पेंशन मिलेगी। जीवन शांति प्लान में 8.79 से लेकर 21.6 फीसदी सालाना तक के हिसाब से आपकी जमा पर पेंशन का विकल्प है।