LIC की एक ऐसी पॉलिसी, जिसमें सिर्फ 74 रुपये रोजाना जोड़ें और 10 लाख पाएं

0

नई दिल्ली।  LIC की एक ऐसी पॉलिसी है, जो बचत के साथ सुरक्षा भी देती है। इसके स्कीम के तहत बोनस भी मिलते हैं और रिस्क कवर, पॉलिसी अवधि के बाद भी जारी रहता है। मान लीजिए, अगर आप कम से कम 74 रुपए रोजाना पॉलिसी के लिए देते हैं, तो मैच्योरिटी पर कम से कम 10 लाख रुपये मिलेंगे।

स्कीम की पूरी डिटेल इस प्रकार है-
– अगर आपकी उम्र 18 साल हो गई है तो LIC की न्यू जीवन स्कीम ले सकते हैं।
-स्कीम लेने के लिए आपकी उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
– स्कीम के तहत कम से कम 1 लाख रुपये का सम अश्योर्ड लेना जरूरी है।
– न्यू जीवन आनंद प्लान के लिए पॉलिसी की अवधि 15 से 35 साल है।
– इस पॉलिसी को आप ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते है।

प्रीमियम का भुगतान : पॉलिसी के लिए सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है। इसकी खास बात यह है कि इस पॉलिसी को खरीदने के 3 साल बाद आप अपनी पॉलिसी से कर्ज भी ले सकते हैं। मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड के साथ सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ मिलेगा।

अगर मेच्योरिटी पर डेथ हो जाए- नॉमिनी को सम अश्योर्ड यानी 5 लाख रुपये मिलेंगे। अगर पॉलिसी के बीच में डेथ हो तो- यदि किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मौत पॉलिसी के बीच में ही हो जाती है तो उनके द्वारा नामित नॉमिनी को जो बीमा राशि दी जाएगी जो बीमा राशि का 125 फीसदी होगा। इसके साथ ही बोनस और अंतिम बोनस भी मिलता है। अगर पॉलिसी में 17 साल प्रीमियम भरने के बाद डेथ हो तो इन तीनों में जो ज्यादा होगा, वही नॉमिनी को मिलेगा।

टैक्स बेनिफिट्स- आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत प्रीमियम भुगतान के लिए टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। मैच्युरिटी या मृत्यु के वक्त मिलने वाली राशि पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता है।

You might also like
Leave a comment