52,841 रुपए की शराब खरीदी, सोशल मीडिया पर फोटो डालते ही आबकारी विभाग पड़ा पीछे

0

बंगलुरु : समाचार ऑनलाइन – बंगलुरु साउथ में शराब बेचने वाली दुकान वनीला स्पिरिट जोन है। वहां से एक व्यक्ति को 13.5 लीटर शराब और 35 लीटर बियर बेची गई। शराब का यह बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बिल कर्नाटक आबकारी विभाग का पास भी पहुंचा। दुकानदार पर तय सीमा से ज्यादा शराब बेचने का केस लिखा गया है।नियम कहता है कि एक दिन में एक व्यक्ति को 18 लीटर बियर या 2.6 लीटर देसी शराब ही बेची जा सकती है।

शराब दुकान के मालिक का कहना है कि शराब आठ लोगों के एक ग्रुप ने खरीदी थी, लेकिन पेमेंट एक ही कार्ड से किया गया। शराब खरीदने वाले व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। आबकारी विभाग उसके खिलाफ भी मामला दर्ज करने की तैयारी में है। फोटो सामने आने के बाद शराब बेचने वाला और खरीदने वाला दोनों मुश्किल में पड़ गए हैं।आबकारी विभाग का कहना है कि दुकानदार के बयानों की जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन 3 में सरकार ने शराब की दुकानें खोलने की छूट दी है। इसके बाद 4 मई को देश के कई राज्यों में शराब दुकानों के बाहर लोगों की लाइनें लग गई।

You might also like
Leave a comment