लॉकडाउन 5 : खुल गई दिल्ली, एक हफ्ते के लिए सील रहेंगे बॉर्डर्स

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि लॉकडाउन 5 के तहत दी गई छूटो के बावजूद दिल्ली से सटे बॉर्डर्स सील रहेंगे। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल दिल्ली की साड़ी सीमाएं सील रहेगी। सरकारी अधिकारी आई कार्ड दिखाकर और जिनके पास ‘पास’ है वह दिल्ली में आ जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी जो 9500 बेड है इस पर 2300 लोग भर्ती है। बॉर्डर खोलने के बाद सारे बेड भर जाएंगे। उन्होंने जनता से दो मुद्दों पर राय मांगी है। एक यह कि दिल्ली बॉर्डर को क्या बंद ही रखा जाये ? और दूसरा यह कि दिल्ली में अन्य राज्यों के लोगों के इलाज को रोका जाए या नहीं। इसका जवाब शुक्रवार शाम 5 बजे तक ईमेल [email protected], व्हाट्सअप 8800007722 और वॉयस मेल 1031 पर भेज सकते है।

उन्होंने ये भी कहा
* पहले से जो चीजें खुली है
* बार्बर और सैलून खोले जाएंगे
* ऑटो, ई-रिक्शा में सीट के अनुसार सवारी बैठेंगे, सीमित यात्रियों को पाबन्दी हटी
* रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा
* चार पहिया और टू-व्हीलर पर सीट अनुसार सवारी बैठेंगे
* मार्केट की सभी दुकाने खुलेगी, बाजार में सम विषम खत्म होगा
* अब सारी इंडस्ट्री खुलेगी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 42% मामले में संक्रमण का दिल्ली कनेक्शन बताया गया है। इसलिए सीमा पर पास धारक आ जा सकेंगे। वहीं गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने कहा कि कोरोना के कारण 20 अप्रैल से दिल्ली में आवाजाही पर रोक लगाई गई थी, जो जारी रहेगी।

You might also like
Leave a comment