लंदन में लॉकडाउन…पूरे ब्रिटेन में दहशत, फैल रहा कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन

December 15, 2020

लंदन. ऑनलाइन टीम : ब्रिटेन में कोरोना का जबर्दस्त पलटवार हुआ है। लोगों में आशंका घर करती जा रही है। कोरोना वैक्सीन देने की घोषणाओं से भी डर नहीं हट रहा है। हालात इतनी गंभीर है कि दक्षिणपूर्व में रहने वाले 1 करोड़ लोगों पर टियर-3 शटडाउन लागू कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, लंदन के अलावा हर्टफोर्डशायर और एसेक्स भी लॉकडाउन में जाएंगे।  ब्रिटेन में सोमवार को 20,263 मामले देखे गए जो पिछले सोमवार की तुलना में एक तिहाई ज्यादा है। देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि यह पहले से पता है कि वायरस के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार तेज कार्रवाई है, न कि इंतजार। उन्होंने यह भी कहा कि आगे की कार्रवाई से इनकार नहीं किया जा सकता है।

चेतावनी दी कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन तेजी पकड़ रहा है। क्रिसमस पर बेहद सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि शुरुआती सबूतों से पता चलता है कि यह पहले के स्ट्रेन के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, उन्होंने संकेत दिए हैं कि यह ज्यादा घातक नहीं है और इस बात की चिंता भी कम है कि वैक्सीन का इस पर असर नहीं होगा। बता दें कि ब्रिटेन ऐसा पहला देश बना था जहां ट्रायल के बाहर लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई। अमेरिकी कंपनी Pfizer और उसकी जर्मन पार्टनर BioNTech की mRNA वैक्सीन देने के लिए करीब 8 लाख लोगों को पहले चरण में लक्षित किया गया है। यह वैक्सीन फिलहाल ऐसे लोगों को दी जाएगी जिन्हें वायरस का खतरा ज्यादा है।