टिड्डियों ने मचाई तबाही, हमले को लेकर केंद्र ने 16 राज्यों को जारी की चेतावनी

0

उत्तर प्रदेश : समाचार ऑनलाइन – देश में टिड्डियों झुंड ने नई समस्या पैदा कर दी है। टिड्डियों के हमले में छह राज्यों के फसलों को भारी नुकसान पंहुचा है। इसके बाद केंद्र सरकार ने 16 राज्यों को चेतावनी जारी की है। बताया जाता है कि टिड्डियों का समूह मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के घोरावाल इलाके में पहुंचा और कई गावों की सब्जियों को बर्बाद कर दिया। एक निवासी ने बताया कि टिड्डियों का झुंड ,कई समूह में गांव के ऊपर से उड़ा और सब्जियों की खेती बर्बाद कर दी.

धर्मेंद्र शेयर किया टिड्डियों के आतंक डीके वीडियो
वीडियो में उन्होंने बताया है कि सावधान रहे, मेरा इससे बचपन में सामना हो चूका है। दूसरी और करीब 1200 किलोमीटर दूर कर्नाटक के बीदर में किसान पहले से ही टिड्डियों को लेकर सचेत हो गई है। बेंगलुरु में राज्य के कृषि मंत्री बी सी पाटिल ने कहा कि अच्छी बात यह है कि हवा कर्नाटक की तरफ नहीं बह रही है। इसलिए किसानो को चिंता करने की जरुरत नहीं हैं।

टिड्डियों ने पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के करीब 100 जिलों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। अधिकारियो ने बताया कि टिड्डियों के दूसरे समूह का पाकिस्तान के रास्ते भारत में मध्य जून तक दाखिल होने की संभावना है। राजस्थान में कई जिलों को अलर्ट जारी किया गया है। यहां छिड़काव के लिए रसायन से भरे ट्रैक्टरो को भी तैनात किया गया है। अब यह टिड्डियों का समूह झाँसी में घुस गया है जिसे 26 वर्षो में कीटो के सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया की व्हाट्सअप पर हमने किसानो का एक समूह बनाया है. जो जिले हाई अलर्ट पर है उनमे सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी शामिल है. उन्होंने बताया कि पंजाब में टिड्डियों के दल से निपटने के लिए किशनगढ़ गांव में एक मॉक ड्रिल किया गया. विभाग ने मॉक ड्रिल के लिए जानकारी की टीम का गठन किया, किसानो को हानिकारक कीट और फसल पर उनके प्रभाव से अवगत कराया। टीम ने किसानो को जागरूक होने और जिला प्रशासन को मामले में सूचित करने के लिए कहा है।

You might also like
Leave a comment