Lohegaon Pune Crime News | जाति सूचक गाली गलौज करने पर दोस्त पर एट्रोसिटी का केस; ब्याज पर दिए 62 लाख रुपए वापस मांगे
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Lohegaon Pune Crime News | ब्याज के पैसे देने के बावजूद उसे करने की बार बार मांग कर जाति वाचक गाली गलौज करने का आरोप एक महिला ने लगाया है. इस मामले में येरवडा पुलिस ने युवक पर एट्रोसिटी के साथ गैरकानूनी रुप से साहूकार कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. (Lohegaon Pune Crime News)
इस मामले में रवींद्र राजेंद्र राजगुरु (नि. नवी खडकी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में लोहगांव की एक 3७ वर्षीय महिला ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना येरवडा में मार्च २०२० से सितंबर २०२४ के दौरान हुई.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिकायतकर्ता की मौखिक दोस्ती है. उसने शिकायतकर्ता को ब्याज पर पैसे दिए थे. उसका मूल और ब्याज सहित कुल ६२ लाख रुपए हुए. इस पैसे की बार बार मांग कर शिकायतकर्ता की हाथ व बेल्ट से मारपीट की. उनके पीठ पर हाथ फेर कर अश्लील हरकत की. उनके साथ जाति सूचक गाली गलौज की. शिकायतकर्ता से कहा कि आप काफी बड़ी हो गई हो. इसके बाद दुकान की चाबी मांग कर लगातार ब्याज पर दिए पैसों की मांग की. सहायक पुलिस आयुक्त प्रांजली सोनवणे मामले की जांच कर रही है.