Lonikand Pune Crime News | पुणे: जमीन के कागजात के आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी, दो लोगों पर FIR
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Lonikand Pune Crime News | जमीन की अवैध खरीदी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर गुट की सारी जमीन खुद के नाम पर करके 98 लाख की ठगी करने के मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले में लोणीकंद पुलिस ने महिला के साथ दो लोगों पर ठगी का केस दर्ज किया है. यह घटना जुलाई 2015 से 15 जुलाई 2024 के दौरान केसनंद के गुट क्रमांक 102 में हुई है. (Lonikand Pune Crime News)
इस मामले में शहनवाज अली मोहम्मद सोमजी (उम्र-53, नि. चौथी मंजिल, सुयोग फयेजन, ढोले पाटिल रोड, पुणे) ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर बालासाहेब तुकाराम अवताडे (उम्र-58, नि. मु.पो. शिरसवडी, ता. हवेली), कविता पोपट ढवले (उम्र 34, नि. एमनोरा पार्क, मगरपट्टा हडपसर) के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की केसनंद के गुट क्रमांक 102 की प्रॉपर्टी के 3 हेक्टर 50 आर क्षेत्र के मूल डॉक्यूमेंट्स के रजिस्ट्रेशन में गलती को ठीक किया गया था. गलती सुधारे गए दस्तावेज को छोड़कर 1 हेक्टर 93.2 आर क्षेत्र शिकायतकर्ता के देवर के नाम पर थी. इसके बाद यह क्षेत्र प्रफुल्ल कालूराम शिवले के नाम पर कर दिया गया था.
यह सारी जानकारी होने के बावजूद आरोपियों ने आपस में सांठगांठ कर शिकायतकर्ता द्वारा विश्वास पर दिए गए कुलमुखत्यारपत्र का दुरुपयोग किया. आरोपियों ने गैरकानूनी रुप से खुद के आर्थिक फायदे के लिए गुट क्रमांक 102 के 60.5 क्षेत्र का दोबारा व अवैध खरीदी दस्तावेज रजिस्ट्रर कराकर शिकायतकर्ता, उनके देवर और प्रफुल्ल शिवले को 98 लाख का चूना लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना