Lt Gen Dhiraj Seth At Bhau Rangari Ganpati | लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन (Videos)

Lt Gen Dhiraj Seth-Punit Balan
September 13, 2024

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Lt Gen Dhiraj Seth At Bhau Rangari Ganpati | शहर में विभिन्न सार्वजनिक मंडलों के गणराय के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शहनाई व चौघडी की धुन, शंखनाद और ढोल ताशे के उत्साहपूर्ण निनाद के उत्साही व मंगलमय वातावरण में भक्त गणेशोत्सव में शामिल हो रहे है. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati)

इस बीच लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट पहुंचकर बाप्पा के दर्शन करके आरती की. इस दौरान उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया. शहर का गणेशोत्सव महाराष्ट्र के प्रसिद्ध सार्वजनिक उत्सव के तौर पर पहचाना जाता है.

मुंबई और पुणे में गणेशोत्सव का उत्साह और उमंग देखने को मिलता है. इस वजह से इन शहरों में भीड़ होती है. कई लोग बाप्पा के दर्शन के लिए यहां आते है. शहर में हर तरफ उत्साह और नवचैतन्य का वातावरण देखने को मिल रहा है.

Maj Gen Anurag Vij At Bhau Rangari Ganpati | मेजर जनरल अनुराग विज ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन (Videos)

Singer Rahul Deshpande At Bhau Rangari Ganpati | राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुप्रसिद्ध गायक राहुल देशपांडे ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन (Videos)