Alert : आज से 31 जुलाई तक पूरे यूपी में जमकर बरस सकती है बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

0

लखनऊ : ऑनलाइन टीम – पूरे उत्तर भारत में मॉनसून जमकर बरस रहा है। कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात देखने को मिल रहे हैं। भारी बारिश के चलते लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं और सैकड़ों की जान जा चुकी है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि पूरे यूपी में दोपहर तक बारिश की संभावना जताई गई है। ये इस पूरे हफ्ते तक जारी रहेगी। इसमें पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी, बुंदेलखंड और तराई के जिले शामिल हैं। लखनऊ के आसपास के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

कुछ हो घंटों में बारिश की उम्मीद –
आगरा, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बरेली, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर और महाराजगंज जिले के आसपास कुछ घंटों में बारिश की उम्मीद है।

31 जुलाई तक पूरे यूपी में जमकर बरस सकती है बारिश
बारिश का जो सिलसिला पिछले तीन-चार दिनों से थमा हुआ था अब उसमें तेजी देखने को मिलेगी। 28 जुलाई यानी आज मंगलवार से लेकर 31 जुलाई तक प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि इस दौरान कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।

ऑरेंज अलर्ट जारी –
28 से 31 जुलाई तक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जिन जिलों में पहले ही पानी भरा हुआ है वहां और बरसात होने से समस्या और गंभीर हो सकती है। बाराबंकी सहित तराई के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। सैकड़ों लोगों को घर बार छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेनी पड़ी है। ऐसे में 31 जुलाई तक यह संकट और गहरा गया है।

You might also like
Leave a comment