महामेट्रो के कर्मचारियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन

बकाया वेतन पाने कर्मचारियों का अनशन शुरू

0
पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – सत्तादल भाजपा द्वारा जिस परियोजना के श्रेय को लेकर ढोल पीटा जा रहा उस मेट्रो परियोजना की ठेकेदार कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को बीते पांच माह से वेतन नहीं दिया गया है। यही नहीं सालभर से कर्मचारियों के पीएफ, ईएसआई का भुगतान तक नहीं किये जाने की जानकारी सामने आई है। अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने कल (बुधवार) श्रमिक दिवस से अनशन शुरू किया है। विपक्षी दलों के नेताओं ने पुणे के जिलाधिकारी से कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने और संबंधित ठेकेदार कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मेट्रो परियोजना के तहत स्वारगेट से पिंपरी रूट पर पिंपरी से रेंजहिल्स तक के हिस्से में मेट्रो स्टेशन के निर्माण का ठेका मे.एचसीसी अल्फा इन्फ्रा प्राजेक्ट प्रा. लि. कंपनी को दिया गया है। इस कम्पनी ने अपने सौ से भी अधिक कर्मचारियों को दिसंबर 2018 से वेतन नहीं दिया है। न ही उनके ईएसआई, पीएफ आदि के भुगतान किया है। कुछ कर्मचारियों को एक माह का वेतन तो कुछ कर्मचारियों को दो माह का वेतन देकर उनसे इस्तीफा लिया गया है। अन्य कर्मचारियों को भी इस्तीफे को लेकर धमकाया जा रहा है और उन्हें बेवजह निलंबित किया जा रहा है।
इस अन्याय के खिलाफ कर्मचारी प्रभाकर माने, अभिजीत भास्करे, अरुण गायकवाड, अलिम तांबोली, मोहन गायकवाड, आनंद कुमार, विनोद बिसेन आदि ने कल विश्व श्रमिक दिवस से पिंपरी  वल्लभनगर एस टी स्टॅण्ड के पास मे.एचसीसी-अल्फराइन्फा प्रोजेक्ट प्रा. लि. कंपनी के कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू किया है। आज विपक्ष के नेता दत्ता साने, पूर्व नगरसेवक मारुति भापकर, शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे आदि ने अनशनकारियों से मुलाकात की। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में दखलंदाजी कर कर्मचारियों के बकाया वेतन दिलाने और संबंधित ठेकेदार कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
You might also like
Leave a comment